Home मनोरंजन Anant-Radhika Pre-Wedding Theme: नीता अंबानी ने विडियो जारी कर दी कार्यक्रम के थीम की जानकारी, पवित्र भारतभूमि को किया नमन

Anant-Radhika Pre-Wedding Theme: नीता अंबानी ने विडियो जारी कर दी कार्यक्रम के थीम की जानकारी, पवित्र भारतभूमि को किया नमन

0
Anant-Radhika Pre-Wedding Theme: नीता अंबानी ने विडियो जारी कर दी कार्यक्रम के थीम की जानकारी, पवित्र भारतभूमि को किया नमन

Anant-Radhika Pre-Wedding Theme: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के छोटे लाडले अनंत अंबानी (Anant Ambani) और बिसनेसमैन विजय मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchent) के प्री-वेडिंग कार्यक्रम आज से गुजरात के जामनगर में शुरू हो रहा है.

तीन दिवसीय इस भव्य सामरोह में दुनिया भर के तमाम दिग्गज शिरकत करने वाले हैं, इसके लिए देश-विदेश की चर्चित हस्तियां जामनगर पहुँच रही है. इस बीच नेता अंबानी ने एक विडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने इस आयोजन की थीम का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant-Radhika Pre-Wedding) के लिए जामनगर को चुनने का भी कारण बताया है.

नीता अंबानी के विडियो में क्या है?

Anant-Radhika Pre-Wedding

नीता अंबानी ने अपने बेटे के प्री-वेडिंग कार्यक्रम (Anant-Radhika Pre-Wedding) से पहले एक विडियो जारी किया है. विडियो में उन्होंने कहा, ‘कला और संस्कृति का मेरी जिंदगी में काफी प्रभाव रहा है. मैं इसके प्रति हमेशा से काफी जुनूनी रही हूँ. अब जब मेरे छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका के साथ होने जा रही है तो मेरी 2 महत्वपूर्ण कामनाएं हैं. पहली कामना अपनी जड़ो को सेलिब्रेट करना है. हमारे लिए जामनगर का विशेष महत्त्व है. यह जगह हमारे दिलों में बसता है. मुकेश और उनके पिता ने इसी जगह पर रिफायनरी की शुरुआत की. मेरा करियर यही पर शुरू हुआ.’

कला और संस्कृति को ट्रिब्यूट देना चाहती हूं- नीता अंबानी

Anant-Radhika Pre-Wedding

नीता अंबानी ने अपने विडियो में आगे कहा, ‘दूसरा, मै इस उत्सव के माध्यम से कला और संस्कृति को ट्रिब्यूट देना चाहती हूं. हमारी कोशिश है कि इसमें हमारी संस्कृति और हैरिटेज नजर आए. हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों के जरिए निर्मित हस्तकला का कौशल नजर आए, उनकी कड़ी मेहनत ने इस संस्कृति को पहचान दिलाई है.’ नीता अंबानी ने आगे कहा, ‘संस्कृति और परम्परा ही भारतीय सभ्यता की नींव है और इस पवित्र भारतभूमि को मैं दिल से नमन करती हूँ.’ ऑरेंज कलर की साड़ी पहने नीता अंबानी विडियो में काफी खुबसूरत लग रही हैं.

मेहमानों को भेजी गई इवेंट गाइड

Anant-Radhika Pre-Wedding

इस प्री-वेडिंग कार्यक्रम (Anant-Radhika Pre-Wedding) में शामिल होने के लिए मेहमानों को निमंत्रण पत्र के साथ इवेंट गाइड भी भेजा गया है, जिसमे तीन दिवसीय कार्यक्रम की थीम की जानकारी है. बता दें कि मेहमानों को दिल्ली और मुंबई से जामनगर लाने और वापस ले जाने के लिए चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई हैं. ऐसे में जामनगर एयरपोर्ट जो हर दिन सिंगल-डिजिट लैंडिंग के लिए उपयोग किया जाता है, आज यानी 1 मार्च को करीब 50 से अधिक लैंडिंग का गवाह बनेगा. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में आयोजित हुए जी-20 बैठक को छोड़ दिया जाए तो यह भारत में वीआईपी लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा है.

तीनों दिन का अलग-अलग थीम

Anant-Radhika Pre-Wedding

पहले दिन के सामारोह (Anant-Radhika Pre-Wedding) को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का नाम दिया गया है. इसके लिए मेहमानों को कॉकटेल पोशाक पहनने के लिए कहा गया है. दूसरे दिन का थीम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ रखा गया है. इसके लिए मेहमानों का ड्रेस कार्ड ‘जंगल फीवर होगा. तीसरे दिन दो कार्यक्रमों की मेजबानी की जाएगी. पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम होगा जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’ पहनेंगे.

दिग्गज हस्तियों का जामनगर पहुंचना जारी

Anant-Radhika Pre-Wedding

इस भव्य सामरोह (Anant-Radhika Pre-Wedding) का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश के तमाम दिग्गज हस्तियों का जामनगर पहुंचना लगातार जारी हैं. शाहरुख़ खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य हस्तियाँ पहले ही पहुँच चुकी हैं. ग्लोबल स्टार रिहाना भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए जामनगर पहुँच चुकी हैं. इन समारोहों में दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड पॉप-आइकन रिहाना तथा अन्य कलाकार अपने प्रदर्शन से मेहमानों का मनोरंजन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार ने की सामुदायिक रात्रिभोज की मेजबानी, प्री-वेडिंग वेन्यु की पहली झलक वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here