Home मनोरंजन WPL 2024: बॉलीवुड के तड़के के साथ शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन, शाहरुख-कार्तिक समेत कई स्टार्स मचाएंगे धमाल

WPL 2024: बॉलीवुड के तड़के के साथ शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन, शाहरुख-कार्तिक समेत कई स्टार्स मचाएंगे धमाल

0
WPL 2024: बॉलीवुड के तड़के के साथ शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन, शाहरुख-कार्तिक समेत कई स्टार्स मचाएंगे धमाल

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन का आगाज होने में महज एक दिन का वक़्त बाकी रह गया है. टूर्नामेंट (WPL 2024) का पहला मुकाबला 23 फरवरी को गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) धमाकेदार उद्घाटन समारोह का आयोजन करने जा रहा है. जिसमे हमेशा की तरह बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का परफॉर्मेंस इस उदघाटन समारोह का सबसे बड़ा केंद्र रहने वाला है. वही कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी प्रशंसकों का मनोरंजन करते दिखेंगे.

उदघाटन समारोह में चार चांद लगाएंगे ये स्टार्स

WPL 2024

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन का उद्घाटन समारोह (WPL 2024 Opening Ceremony) 23 फरवरी को शाम 6:30 बजे शुरू होगा. इसमें कार्तिक आर्यन,टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन (Varun Dhawan), सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड सितारें धमाल मचाएंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिछले साल हुए उदघाटन समारोह में कियारा आडवाणी और कृति सेनन जैसे स्टार ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता था. वही सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गानों से फैंस का काफी मनोरंजन किया था.

इन दो शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

WPL 2024

23 फरवरी से होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. 5 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पिछले साल की ही तरह कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल पिछले साल टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन मुंबई और नवी मुंबई के 2 मैदानों में किया गया था. हालांकि, इस बार इस लीग की मेजबानी मुंबई के इतर बेंगलुरु और दिल्ली को दी गई है.

दिल्ली में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

WPL 2024

टूर्नामेंट (WPL 2024) के शुरूआती 11 मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वही, उसके बाद सभी पांच टीमें दिल्ली पहुचेंगी, जहां बचे हुए बाकी लीग मुकाबलों के अलावा एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लीग राउंड में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद एलमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा.

लीग राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहनी वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. वही, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा. हर दिन एक ही मैच होगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से खेले जाएंगे. इन मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इन मैचों में लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी.

WPL 2024 में सभी टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स – जेमिमाह रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु.

गुजरात जायंट्स – लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, सयाली सतघारे, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, बेथ मूनी, लिया ताहुहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील, सयाली सथगरे.

मुंबई इंडियंस – अमनजोत कौर, अमेलिया केर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन संजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, सैका इशाक,  शबनिम इस्माइल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – दिशा कसाट, शबनीम इस्माइल, स्मृति मंधाना, आशा शोभना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, नदाने डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, शबनम सतीश, इंद्राणी रॉय, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, केट क्रॉस, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स.

यूपी वॉरियर्स – किरण नवगिरे, डैनी व्याट, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पारशवी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर.

यह भी पढ़ें : इन विदेशी खिलाड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं भारतीय फैन्स, बदतमीज का दिया हुआ है टैग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here