Home एजुकेशन UP Board Exam 2024 : बोर्ड ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, अब इतने बजे शुरू होगा एग्जाम, देखें नया टाइम टेबल

UP Board Exam 2024 : बोर्ड ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, अब इतने बजे शुरू होगा एग्जाम, देखें नया टाइम टेबल

0
UP Board Exam 2024 : बोर्ड ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, अब इतने बजे शुरू होगा एग्जाम, देखें नया टाइम टेबल

UP Board Exam 2024 Timing Changed : उत्तरप्रदेश में हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 9 मार्च तक चलेगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने इसकी डेटशीट पहले ही जारी कर दी है. हालांकि अब परीक्षा (UP Board Exam 2024) के समय में बदलाव में किया गया है. परीक्षा शुरू होने का समय पहले 7:30 बजे का था, लेकिन अब इसे 1 घंटा बढ़ाकर 8:30 बजे कर दिया गाया है. हालांकि यह बदलाव केवल प्रथम पाली के परीक्षा के लिए की गयी है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 2 से 5.15 बजे तक) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है

UP Board Exam 2024 के समय में हुआ बदलाव

UP Board Exam 2024

ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तरप्रदेश में परीक्षा (UP Board Exam 2024) के समय में बदलाव किया गया है. अब तक सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है. परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. रविवार को लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में सभागार का लोकार्पण करने पहुंची शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने परीक्षा के समय में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है.

जारी हुआ टोल फ्री नंबर

UP Board Exam 2024

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तरप्रदेश ने ईमेल आईडी upboardexams2024@gmail.com, फेसबुक upboardexams2024, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514, एक्स (ट्विटर) @ upboardexam24 जारी किया है. किसी भी समस्या के लिए इसपे संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने 2 टोल फ्री नंबर 18001806607 और 18001806608 भी जारी किया है.

नकल रोकने के लिए की गयी है खास तैयारी

UP Board Exam 2024

परीक्षाओं में नक़ल को रोकने के लिए इस बार खास तैयारी की गयी है. इस वर्ष पहली बार पांच क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली एवं गोरखपुर में एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जायेगी. इस बार प्रदेश में कुल 8 हजार 265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 275 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील और 466 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील की केटेगरी में रखा गया हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों के हरेक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकार्डर राउटर भी लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Birala Institute Admission 2024: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here