Home मनोरंजन Anant-Radhika Pre-Wedding: 3 दिन का जश्न, 1000 मेहमान, परोसे जाएंगे 200 से ज्यादा किस्म के पकवान

Anant-Radhika Pre-Wedding: 3 दिन का जश्न, 1000 मेहमान, परोसे जाएंगे 200 से ज्यादा किस्म के पकवान

0
Anant-Radhika Pre-Wedding: 3 दिन का जश्न, 1000 मेहमान, परोसे जाएंगे 200 से ज्यादा किस्म के पकवान

Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है. इसको लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां हो रही है. शादी से पहले मार्च के पहले हफ्ते में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant-Radhika Pre-Wedding) भी काफी जबरदस्त होने वाला है. इसके लिए गुजरात की जामनगर को दुल्हान की तरह सजाया जाएगा. इस प्रोग्राम में दुनिया भर से आए नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसके एक बड़ा नाम भारतीय मशहूर गायक बी प्राक का भी है, जो जामनगर पहुंच चुके हैं.

बी प्राक बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

Anant-Radhika Pre-Wedding

अंबानी परिवार में अभी खुशियों का माहौल है. पूरा परिवार घर के सबसे छोटे लाडले की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है. अब तो बस सभी को उस पल का इंतजार है, जब अनंत (Ananat Ambani) और राधिका (Radhika Merchent) शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक-दुसरे के हो जाएंगे. शादी तो अभी फिर भी जुलाई में होनी है, लेकिन उससे पहले शादी के प्री वेडिंग फंक्शंस (Anant-Radhika Pre-Wedding) आयोजित किए जाएंगे.

मार्च के पहले हफ्ते में जामनगर में आयोजित होने वाले इन प्रोग्राम्स (Anant-Radhika Pre-Wedding) में दुनिया भर के फेमस सिंगर शिरकत करने वाले हैं. फिलहाल, अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए गायक बी प्राक जामनगर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक़ ग्लोबल आइकॉन रिहाना भी इस दौरान अपनी प्रस्तुति देती नजर आएंगी.

बॉलीवुड और खेल जगत का लगेगा जमावड़ा

Anant-Radhika Pre-Wedding

तीन दिनों तक चलने वाले इस प्री वेडिंग (Anant-Radhika Pre-Wedding) में बॉलीवुड और खेल जगत का जमावड़ा लगने वाला है. प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने लिए जिन बॉलीवुड सितारों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और सलमान खान शामिल है.

खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से लेकर अभिनव बिंद्रा तक पहुँच सकते हैं. वही, उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता भेजा गया है. इनमें टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के केएम बिड़ला (KM Birla), अडानी समूह के गौतम अडानी (Gautam Adani) और भारती एयरटेल के सुनील भारती के भी शामिल होने की उम्मीद है.

काफी लंबी है विदेशी मेहमानों की लिस्ट

Anant-Radhika Pre-Wedding

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए विदेश से भी कई मेहमान आने वाले है. इनमे कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, बिल गेट्स, मॉर्गन स्टेनले, डिज्नी सीईओ बॉब आइगर, ब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर शामिल है.

परोसे जाएंगे 200 से ज्यादा किस्म के पकवान

गौततलब है कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 19 जनवरी, 2023 को मुंबई के एंटीलिया में पारम्परिक गुजराती तौर-तरीके से सगाई की थी. शादी सामरोह में आने वाले मेहमानों के खाने-पीने के लिए भी ख़ास इंतजाम किये गए हैं. जिसके लिए इंदौर शहर की जार्डिन होटल से 135 लोगों की टीम जामनगर गई है. इसमें 65 शेफ शामिल हैं. इसमें 20 महिला शेफ हैं. महिला शेफ अलग-अलग डिश बनाने में एक्सपर्ट हैं. सारे डिश एक प्रोटोकॉल के तहत तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही कोई भी डिश रिपीट नहीं किया जाएगा. मेहमानों की डाइट का भी ख़ास ख्याल रखा जाएगा.

इंदौर के शेफ तीन दिनों में 2500 व्यंजन मेहमानों के लिए तैयार करेंगे. इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और मिड नाइट मील हैं. सारे डिश यूनिक होंगे. इंदौर के शेफ ब्रेक फास्ट में 75 आइटम्स, डिनर में 275 व्यंजन, लंच में 225 पकवान और मिड नाइट मील में 85 तरह के व्यंजन तैयार करेंगे. इनमें पेन एशियन, मेडिट्रोनियन, जैपनीज, थाई, मैक्सिकन और पारसी फूड तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पंकज उधास, बेटी नायाब ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here