Home मनोरंजन Pankaj Udhas Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पंकज उधास, बेटी नायाब ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी

Pankaj Udhas Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पंकज उधास, बेटी नायाब ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी

0
Pankaj Udhas Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पंकज उधास, बेटी नायाब ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी

Pankaj Udhas Funeral: मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन से हर कोई दुखी है. सोमवार को सुबह के करीबन 11 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनकी बेटी नयाब उधास ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी साझा की थी. वही, अब नायब ने दिवंगत लीजेंडरी गायक के अन्त्तिम संस्कार को लेकर भी अपडेट दिया है. नायाब ने पोस्ट कर बताया है कि पंकज उधास (Pankaj Udhas) का अंतिम संस्कार 27 फरवरी को 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक

पंकज उधास (Pankaj Udhas) की निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक जताया है. माननीय प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा,’ हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसकी कभी पूर्ति नहीं की जा सकेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.’

सोनू निगम ने किया इमोशनल पोस्ट

सोनू निगम ने अपने इन्स्टाग्राम पर सिंगर की एक तस्वीर साझा कर लिखा है, ‘आज मैंने अपने बचपन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को खो दिया है. श्री पंकज उधास जी, आप हमेशा याद आएंगे. आप नहीं रहे, यह खबर सुनकर मेरा दिल भर आया है. ओम शांति’.

अनूप जलोटा ने दी श्रद्धांजलि

अनूप ने एक्स पर दिवंगत गायक के साथ अपनी तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, ‘स्तब्ध करने वाला. संगीत जगत के दिग्गज और मेरे मित्र पंकज उधास का निधन. हम इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.’

पंकज उधास का म्यूजिक करियर

Pankaj Udhas

पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने अपनी पूरी जिंदगी म्यूजिक को समर्पित कर दिया था. उनके म्यूजिकल करियर की शुरुआत केवल 6 वर्ष के उम्र में ही हो गई थी. घर में म्यूजिक का माहौल था, जिसे देखते हुए पंकज (Pankaj Udhas) भी म्यूजिक की दुनिया में आए और हमेशा इसी के होकर रह गए. पंकज उधास ने बताया कि उनके संगीत की शुरुआत स्कूल में होने वाली प्रार्थना से हुई थी.

साल 1986 में उनका पहला एल्बम आया. जिसका नाम ‘आहट’ था. इस एल्बम में उन्होंने कई गजलें गाई थी, जिसे सुनना आजकल के युवा भी काफी पसंद करते हैं. अपनी गजलों से उन्होंने काफी लोकप्रियता बटौरी. उनके फेमस गानों में ‘जिएं तो जिएं कैसे बिन आपके…’, ‘चिट्ठी आई है…’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल…’, ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार…’ शामिल हैं. साल 2006 में उन्हें भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas: पंकज उधास के निधन से म्यूजिक जगत में पसरा मातम, 72 साल की उम्र में सिंगर ने…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here